
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आज विधानसभा में बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। कोरोना के कहर को देखते हुए इस बैठक में कई अहम फैसले लिए ताकि कोरोना का खतरा ना बढ़े।
आपको बता दें कि आज विधानसभा में सत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इसके आलावा कोविड काल में किस तरह की व्यवस्था सत्र के दौरान रहेगी इसपर भी चर्चा की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्व की तरह ही इस बार भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता सत्र में रखी जाएगी जो आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा उसी विधायक को प्रवेश मिलेगा।
इसके आलावा वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके विधायकों, मंत्रियों और अधिकारीयों कर्मचारियों के लिए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के बिना प्रवेश की विचार किया जा रहा है। आपको बता दे कि 23 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा।