देहरादून। आज कांग्रेस ओबीसी विभाग देहरादून के महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा ने कांग्रेस भवन पहुंचकर महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को वार्ड नंबर 10 डोभालवाला वार्ड से अपना आवेदन दिया। श्री वर्मा ने अपने बायोडाटा के माध्यम से पार्टी पक्ष मे किये गये कार्यो का ब्यौरा भी विस्तारपूर्वक प्रदान किया व मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुये मनीष वर्मा ने कहा की वार्ड नंबर 10 डोभालवाला की जनता का समर्थन उनके साथ हैं। वार्ड की जनता व वरिष्ठ जन की रायशुमारी से उन्होंने ये निर्णय लिया। उन्होंने कहा की सभी वर्गो, धर्मो व जातियों का समर्थन उनके साथ है। क्षेत्र में उन्होंने जनहित के अनेक कार्य किये हैं। उन्हे पूरा विश्वास है की जनता इस बार उन्हे वार्ड नंबर 10 डोभाल वाला से नगर निगम कांग्रेस पार्षद के रूप से नगर निगम देहरादून भेजने का कार्य करेगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
शिक्षक समाज का दर्पण : विधानसभा अध्यक्ष7 hours ago