उत्तराखंडखबरेराजनीति

राजकुमार के लिए वोट मांगने देहरादून पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार के लिए दिग्गजों का एक एक कर देवभूमि पहुंचना शुरु हो गया है। वहीं इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड के दौरे पर आए। सचिन पायलट ने घंटाघर स्थित, पलटन बाजार स्थित अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण की। वहीं वो दून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर जनता के बीच जाकर डोर टू डोर वोट की अपील कर रहे हैं। बता दें कि इसके साथ ही बाजार में व्यापारियों से भी बात करेंगे। राजपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राजकुमार के लिए सचिन पायलट वोट की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि सचिन पायलय राजपुर आरक्षित विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के साथ घंटाघर पर एकत्रित हो पलटन बाजार में जनसंपर्क भी करेंगे। इस दौरान वह बाजार में व्यापारियों के साथ बातचीत भी करेंगे। महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सचिन पायलट का स्वागत किया। इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ और छल कपट की राजनीति करती है। कहा कि 5 साल में भाजपा ने प्रदेश की जनता को निराश करने का काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button