उत्तराखंडखबरे

पूर्व केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव व लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के पहले अध्यक्ष एनपी नवानी का निधन, लोगों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

देहरादून: बीती बुधवार को एन० पी० नवानी का अपने निवास स्थान पर निधन हो गया। नवानी उत्तरायणी के दूसरे अध्यक्ष रहे थे। अगस्त 1997 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय से सचिव पद से सेवा निवृत्त हुए । उसके बाद नवानी ने सदस्य केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) जयपुर पीठ , संस्थापक अध्यक्ष उत्तरांचल लोक सेवा आयोग और सेक्रेटरी जनरल इन्डियन ब्रौडकास्किंग फाउंडेशन के पदों की जिम्मेदारी ली। लेकिन उत्तराणी के प्रति अपनी कर्मठता और लगाव को कभी नही छोड़ा।

उत्तरयणी अध्यक्ष कार्यकाल और उसके बाद वह उत्तरायणी के लिए निस्वार्थ समर्पित रहे। यू पी पुनर्गठन और उत्तराखंड राज्य निर्माण में उत्तरयणी ने नवानी की अध्यक्षता और मार्ग दर्शन से कई मुद्दों पर अपनी राय देकर बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। व्यक्तिगत हैसियत में भी नवानी उत्तराखंड की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में अपने लेखों के माध्यम से प्रशासन को निरन्तर जगाते रहते थे।जैसे “पर्वतीय युवा वर्ग और चुनौतियां” “The emerging state of Uttaranchal : Challenges and Future” “Shaking Himalaya,Sinking Morale: Facing the future”, “Chipko and now Beej Bachao Andolan”आदि।

समय समय पर लिखे गए अपने इन लेखों का एक संग्रह नवानी ने “मेरे लेख -मिला जुला गुलदस्ता” नाम से 2011 में प्रकाशित किया। यद्यपि वह पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ्य रहने के कारण उत्तरायणी के कार्यक्रमों में भाग नही ले पा रहे थे फिर भी उत्तरायणी की गतिविधियों से अपने को अवगत रखते थे। नवानी की निधन की खबर मिलते ही उत्तराखंड के लोगों में शोक की लहर छाई हुई है। पूर्व केंद्रीय व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी, पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत,जाने-माने शल्य चिकित्सक डॉ0 माधव मैठाणी, नंदा देवी राजजात समिति के महासचिव भुवन नौटियाल श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी कर्णप्रयाग क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अरुण मैठाणी समाज सेवी मोहन प्रसाद नवानी समेत तमाम सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने एनपी नवानी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक कर्मठ व ईमानदार छवि का प्रशासक बताया। उत्तराखंड के लोगों का कहना है कि नवानी ने त्रिपुरा के मुख्य सचिव व केंद्र में सूचना प्रसारण सचिव रहते हुए अपनी बेदाग व ईमानदार कर्मठ छवि का परिचय दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button