पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है। बीते दिन कोरोना के 8 मामले सामने आए थे। वहीं बता दें कि पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गई। त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है इसको देखते हुए आप सभी को सतर्क रहने की जरुरत है। खरीददारी करने जा रहे हैं तो मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ में कोरोना से पीड़ित एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा नेपाल का है जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके परिजन इलाज के लिए उसे पिथौरागढ़ लाए थे जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि नेपाल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया था। त्योहारी सीजन में लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है। बता दें कि इन दिनों बाजारों मेें खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं औऱ ना ही मास्क पहन रहे हैं। कई लोग बिन मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं। बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना के 8 मामले आए।