उत्तराखंड

हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतें सात दिनों में करें निस्तारित, DIG नीरू गर्ग ने किया सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित

देहरादून: पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग ने रेंज के सभी एसएसपी व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिसमें उन्होंने महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतें एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करें। बिना किसी ठोस कारण शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर थानाध्यक्ष उत्तरदायी होंगे।

डीआइजी ने कहा कि सभी जिला प्रभारी 10 दिनों में अपने जिलों की डिजीटल मैपिंग करें। यह इस तरह से हो कि स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किसी भी घटना का कम समय में रूटमैप चिह्नित कर घटना के अनावरण व आरोपित तक पहुंचने में पुलिस को विलंब न हो। पर्वतीय क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की संख्या में बढ़ोतरी की जाए।

बढ़ते साइबर क्राइम के मामले में डीआइजी ने कहा कि आवश्यकतानुसार जांच अधिकारियों की ट्रेनिंग कराएं, जिससे समय पर जांच अधिकारी साइबर क्राइम के मामलों का पर्दाफाश कर सकें।

एसएसपी देहरादून व हरिद्वार को पर्वतीय जिलों से सामंजस्य बनाते हुए निरीक्षक व उपनिरीक्षकों व जांच अधिकारियों की ट्रेनिंग साइबर एक्सपर्ट से कराने के निर्देश दिए। नाबालिग गुमशुदगी के मामलों में रेंज के सभी जनपद प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने को कहा गया

डीआइजी ने गढ़वाल रेंज में गंभीर अपराधों जिसमें हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी, चेन स्नेचिंग जैसे प्रकरणों की जिला प्रभारी की ओर से नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी करते हुए घटनाओं का पर्दाफाश करें। वहीं, मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों की जांच पहले ही कर ली जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button