देहरादून: राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में चयनित विद्यालय के निकटवर्ती / समीपवर्ती रा०प्रा०वि० / रा०उ० प्रा०वि० को फीडर विद्यालय के रूप में विकसित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप मेंचयनित विद्यालय के निकटवर्ती / समीपवर्ती रा०प्रा०वि० / रा०उ०प्रा०वि० को फीडर विद्यालय के रूप में विकसित करने के सम्बन्ध में है। 2 अतएव उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित विद्यालयों के निकटवर्ती / समीपवर्ती संलग्न सूची में उल्लिखित रा०प्रा०वि० / राउ0प्रा०वि० (कुल 898) को फीडर विद्यालय के रूप में विकसित करने की निम्नलिखित शर्तों के अधीन सहमति प्रदान की जाती है:
फीडर राजकीय प्राथमिक विद्यालयों राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानकानुसार एवं उक्त विद्यालयों में विद्यमान शिक्षण गुणवत्ता के दृष्टिगत पठन-पाठन का माध्यम हिन्दी रखते हुये अंग्रेजी भाषा के व्यवहारिक ज्ञान हेतु अंग्रेजी विषय का अध्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा।
फीडर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी रखते हुये उक्त विद्यालयों में अनिवार्य रूप से अंग्रेजी विषय के एक सहायक अध्यापक की भी तैनाती सुनिश्चित की जायेगी।
इसी हिसाब से बनाए अपना कार्यक्रम
उक्त के अतिरिक्त ऐसे समस्त फीडर रा०प्रा०वि० / २०उ०प्रा०वि० में तैनाती / नियुक्ति हेतु कम्प्यूटर में दक्ष अध्यापकों को प्राथमिकता दी जायेगी।