कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार ने 14 मई से आरंभ होने वाली चार धाम यात्रा स्थगित कर दी है। लेकिन पौराणिक मान्यताओं व परंपराओं के तहत उत्तराखंड स्थित चारों धामों के कपाट विधि विधान के साथ निश्चित समय व मुहूर्त पर ही खोले जाएंगे। कपाट खुलने के साथ ही पारंपरिक तौर से पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप पूजा अर्चना संपन्न होती रहेंगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक कर यह अहम निर्णय लिया है। बैठक में पर्यटन वह तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद थे।