देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए लिए मौसम विभाग ने बकायदा इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है ।