उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकल

जब अचानक इन दो स्कूलों में पहुंचे देहरादून के डीएम…!

देहरादून: उत्तराखंड में 2 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं। लेकिन अभिभावकों के मन में कोरोना को लेकर डर हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर का अलर्ट जारी हो चुका है और ये लहर बच्चों के लिए खतरनाक बचाई गई है।

इस बीच स्कूल खुल गए हैं लेकिन स्कूलों को सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वो कोविड गाइडलाइन का पालन करें और बच्चों से भी गाइडलाइन का पालन कराएं। इसी के मद्देनजर आज देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने देहरादून के जीजीआईसी स्कूल राजपुर रोड औऱ दून इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

देहरादून डीएम ने दोनों स्कूलों में विभिन्न व्यवस्थाओं और कोविड प्रोटोकॉल के परिपालन का जायजा लिया। खामियां पाए जाने पर डीएम ने स्कूल प्रबंधन को जरुरी निर्देश दिए और गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button