ऋषिकेश: ऋषिकेश के चीला बैराज में आज दो शव दिखने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शवों को बरामद किया। दो शव में से एक की पहचान की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद किये एक शव की पहचान, कलकत्ता निवासी अंकित मुखर्जी के रुप में हुई है। जबकि एक शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कलकत्ता निवासी अंकित मुखर्जी की पहचान राफ्टिंग कंपनी की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि अंकित शिवपुरी से ऋषिकेश के बीच राफ्टिंग के दौरान लापता हो गया था। जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला था। ऐसे में एसडीआरएफ की ओर से शवों को बैराज से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जिसके बाद पुलिस की ओर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दूसरे शव की पहचान की जा रही है।