देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान दुष्यंत कुमार के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि आज भाजपा में आम आदमी पार्टी के 29 पदाधिकारी समेत 75 आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है। बीजेपी की नीतियों और कामों से प्रभावित होकर आप के पदाधाकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं।