देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर, सीएम धामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम धामी कुछ ही देर पहले सचिवालय से राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के साथ मंत्रिमंडल का राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। आपको बता दें कि खटीमा से सीएम धामी चुनाव हार गए। भुवन कापड़ी ने सीएम धामी को 6000 से अधिक वोटों से पराजित किया। अब अगला सीएम कौन होगा इस पर हाईकमान फैसला करेगा।