देहरादून: भाजपा ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक बनाए गए। साथ ही यूपी के लिए गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास को जिम्मेदारी दी गई है।
अब तक भाजपा में सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं हुआ है। पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दूसरे नेता दावेदारी कर रहे हैं। विधायकों के अलावा लोकसभा और राज्यसभा सांसद के नामों की भी चर्चा चल रही है। अब इंतजार इस बात का है कि किसके नाम का ऐलान होता है।