देहरादून: राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन सजीव प्रसारण एवं कृषक गोष्ठी के अवसर पर राजधानी देहरादून उत्तराखंड सहकारी संघ कार्यालय सभागार मे अध्यक्ष उत्तराखंड सहकारी संघ मातवर सिंह रावत के द्वारा संबोधित किया गया।
इस दौरान राजधानी देहरादून से राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का सजीव प्रसारण देखा गया एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं बुद्धिजीवी वर्गों का उद्बोधन सजीव देखा गया। इस दौरान अध्यक्ष मातबर सिंह रावत के द्वारा कहा गया कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज सहकारिता मंत्रालय बन गया है और पहले सहकारिता मंत्री के रूप में अमित शाह का मार्गदर्शन देशभर के सहकारिता विभागो को मिल रहा है।
रावत ने कहा आज उत्तराखंड में गांव गांव हर किसान सहकारिता से जुड़ रहा है उत्तराखंड सहकारिता विभाग माननीय सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में किसानों के हित में कार्य कर रही है। आज किसानों को 0% ब्याज पर एक लाख तीन लाख और 500000 का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तराखंड में सहकारिता मंत्री डॉ धनसिंग रावत के द्वारा जब से यह विभाग संभाला गया है तबसे सहकारिता विभाग उत्तराखंड में घर-घर किसान किसान तक पहुंचा है और आज हर किसान और ग्रामीण सहकारिता से जुड़कर लाभ ले रहे हैं।