

देहरादून: पीएम मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करेंगे। देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
देहरादून दौरे पर पीएम मोदी प्रदेश को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री की रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा के नजरिये से वह एक प्रकार से चुनावी शंखनाद भी करेंगे।
पीएम मोदी इस शनिवार को देहरादून से 18 हजार करोड़ की योजनाओ में से 2,573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसी दिन 15,728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे। बता दें तीन माह में प्रधानमंत्री का यह तीसरा उत्तराखंड दौरा है।