

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिसंबर को देहरादून आ सकते हैं। वे पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव रैली का आगाज करेंगे। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को देहरादून का कार्यक्रम लगभग तय है। हालांकि, अभी पार्टी स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मोदी इसी माह पांच नवंबर को केदारनाथ की यात्रा पर आए थे।
अब वे विशुद्ध रूप से उत्तराखंड में पार्टी के लिए राजनीतिक माहौल बनाने के लिए आ रहे हैं। पार्टी में सबसे ज्यादा डिमांड भी उन्हीं की है। मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से अब भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है। सिटिंग विधायकों से लेकर दावेदार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं और बूथ से लेकर मंडल स्तर पर रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।