उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

चमोली में पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी की रैली में उमड़े लोग…गूंज राजधानी तक

चमोली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरी मशक्कत के साथ चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं। वही चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस पार्टी ने विशाल रैली निकाली जिसमें हजारों ग्रामीणों ने शिरकत की और इस रैली को सम्बोधन करने पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस रैली को सम्बोधन करने में नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर चमोली ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अपने निजी स्वार्थ व धन कमाने का कार्य कर रही है।

वही पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि हमारा जनपद चमोली भी किसी मसूरी से कम नही लेकिन इस जनपद को सवांरने वाला नेता आज कोई नही है। वर्तमान सरकार में हमे एक नेता की जरूरत है जो भारत सरकार में हमारी बात रख सके। वही राजेन्द्र भण्डारी ने भी अस्वाशन दिया कि पिछले बार जो विकास कार्य छूट गए थे इस बार मे उसे पूरी करने की सौगन्ध खाता हुँ, मैं सत्ता में आकर गोपेश्वर की धरती में सर्व प्रथम एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करूँगा। पहले भी बहुत सारे संस्थान खोले और आगे भी खोलने की हिम्मत रखता हूँ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार ने अडानी और अम्बानी के इशारों पर नाचना शुरू किया है वहीं राज्य सरकार ने 2017 में जनता से जो वायदे किये थे उन पर खरी नहीं उतरी है, देश में मंहगाई चरम पर है और नेता केवल जुमले बाजी कर रहे हैं झूठे सपने दिखाकर युवाआंे को गुमराह कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button