देहरादून: बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी को ही उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाया है। अब धामी मुख्यमंत्री बन गए हैं तो उन्हें 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर जीतना होगा। एक औऱ सवाल अब सबके मन में है कि पुष्कर सिंह धामी कहां से उपचुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि बीजेपी के आधा दर्जन विधायक धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को भी तैयार हैं। इनमें कपकोट से सुरेश गड़िया, रामगनर से दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, चंपावत से कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा और रुड़की से प्रदीप बत्रा का नाम शामिल है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी धामी के लिए सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।
जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कपकोट से बीजेपी विधायक सुरेश गड़िया पहले ही कह चुके हैं कि वे धामी के लिए अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार हैं।