उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट


देहरादून: मौसम विभाग ने शुक्रवार यानि आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही चेतावनी जारी की है कि छोटी नदियों, नालों के पास रहने वाले लोग थोड़ा सावधान रहें।
शनिवार को राज्य के पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, हरिद्वार, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।