उत्तराखंड

उत्तराखंड के इस जिले में बर्बाद हो गई कोरोना वैक्सीन की 11 हजार डोज

हरिद्वार: देश इस वक्त कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी में बहुत लोगों की जाने गई, बहुतों के पूरे परिवार उजाड़ गए। वही हरिद्वार में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त डोज नहीं है, लेकिन जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार से अधिक डोज बर्बाद हो चुकी हैं।

जी हां टीकाकरण के दौरान भारी मात्रा में डोज खराब भी हो रहे है। मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन की एक वायल में दस डोज होती हैं। एक बार खुलने पर चार घंटे तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहती है। इसके बाद वह बेकार हो जाती है और कोई असर नहीं करती। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले में कोविशील्ड की 10 हजार 41 और कोवाक्सिन की 1031 डोज खराब हो चुकी है।

वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ. नलिंद असवाल ने बताया कि कोवाक्सिन की 21488 और कोविशील्ड की चार लाख 18 हजार 410 डोज लगाई जा चुकी है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य कर्मियों को आगे से डोज का सही प्रयोग करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button