उत्तराखंडक्राइमखबरेधर्म

मौलवी ने किया बद्रीनाथ धाम का अपमान, इन्होंने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस जाँच में जुटी

देहरादून: बद्रीनाथ धाम को सम्प्रदाय विशेष से जुड़ा होने और अन्य टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कई दिनों से सोशल मीडिया पर व्यक्ति की एक वीडियो वायरल हो रही थी। स्थानीय निवासी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार बीते सप्ताह से एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें व्यक्ति एक सम्प्रदाय विशेष की वेषभूषा में लग रहा था। वीडियो में उसने बद्रीनाथ धाम को हिंदुओं का नहीं बल्कि सम्प्रदाय विशेष का इबादत स्थल बताया था। इस मामले में आचार्य जगदंबा प्रसाद पंत निवासी डांडा लखौंड की ओर से एसएसपी को शिकायत की गई थी।

उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया गया था। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद रायपुर थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, मानहानि और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो को भी जांच के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button