उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही मंगलवार देर रात से हो रही बारिश बुधवार की सुबह भी जारी है। जिस वजह से लोग दहशत में हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। राजधानी देहरादून में रात से बारिश जारी है। वहीं नदी किनारें रहने वाले लोग दहशत में हैं। अन्य इलाकों में भी रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

वहीं उत्तरकाशी में बड़ेथी ऑलवेदर रोड का करीब 20 मीटर हिस्सा ढह गया है। जिससे सड़क के नीचे एक आवासीय मकान को नुकसान पहुंचा है। घटना के वक्त लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। मौसम केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button