उत्तराखंडखबरे

उत्तराखंड में जल्द बनेगा “शहीद स्मारक” पुलिसकर्मियों की याद में लिखी जाएगी जवानों की वीरगाथा

देहरादून : उत्तराखंड में जल्द सेना की तर्ज पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में शौर्य स्मारक बनेगा। बता दें कि पुलिस विभाग में जो अब तक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए जवानों को अमर करने के लिए और शहीदों की याद में शौर्य स्मारक बनेगा। शहीदों की वीरगाथा वहां लिखी जाएगी। गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस महानिदेशक को शौर्य स्मारक की स्थापना करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि राज्य स्थापना से अब तक कुल 191 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी का, अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपनी जान गंवाई। इनकी याद में अब उत्तराखंड में पुलिस शौर्य स्मारक तैयार करेगी। किसी पुलिसकर्मी ने आपदा में जान गवाई तो किसी ने अपराधियों को पकड़ने के दौरान। किसी पुलिस कर्मी ने कोरोना के कहर के दौरान ड्यूटी करते हुए अपने प्राण त्यागे। अब तक कुल 191 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं। इनमें 138 कांस्टेबल, 36 हेड कांस्टेबल, 14 सब इंस्पेक्टर, दो इंस्पेक्टर व एक डिप्टी एसपी शामिल हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पहले पुलिस लाइन में पुलिस शौर्य स्मारक बनाने की योजना थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते शौर्य स्थल पुलिस लाइन से बाहर बनाने की बात कही गई। ऐसे में अब सहस्रधारा रोड पर ननूरखेड़ा क्षेत्र में पुलिस शौर्य स्मारक के लिए जमीन तलाशी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button