HaridwarRishikeshउत्तराखंडखबरेवीडियोहेल्थहोम

किस्मत अच्छी थी जाके राखे साइयां मार सके ना कोई ! देखिए वीडियो

चीला

इसे कहते हैं किस्मत कनेक्शन एसडीआरएफ की टीम एक लापता युवक की सर्चिंग कर रही थी तभी पास में चार दोस्त नहाते हुए डूबने लगे

SDRF ने युवकों को डूबने से बचाया

SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 4 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया। युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश SDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही है।

रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण

1) शिवा उम्र 20 पुत्र श्री मोहनलाल नागलोई,
2) विशाल उम्र 21 पुत्र श्री सुनील कुमार नागलोई ,
3) प्रतीक उम्र 20 पुत्र श्री प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,
4) शिवम उम्र 20 पुत्र श्री प्रेमचंद नागलोई

*लापता युवक का विवरण* :-

1) अभिषेक उम्र 20 वर्ष
पिता का नाम श्री किशन चंद
निवासी दिल्ली

*SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण* :-

1)हेड कांस्टेबल
2) अर्जुन सिंह,
3) किशोर कुमार,
4) प्रकाश मेहता,
5) सुमित नेगी,
6) रविन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button