

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी चुनाव लड़ेंगे। 70 में से 59 सीटों की सूची में कोई बड़ा आश्चर्यजनक बदलाव देखने को नहीं मिला है। अधिकांश मौजूदा विधायकों को पार्टी ने बरकरार रखा था।
वही बीजेपी ने कर्णप्रयाग विधानसभा से अनिल नौटियाल को उतारा है। अनिल नौटियाल का राजनीतिक सफर 1996 से शुरू हुआ । 1996 में है वह जिला पंचायत के सदस्य रहे।वही 2002 में पहली निर्वाचित विधानसभा में वह विधायक रहे फिर 2007 में वह विधायक जीते। वही अनिल नौटियाल बेहद मृदुभाषी और बड़े सज्जन और सौम्य व्यवहार के माने जाते हैं। अनिल नौटियाल के टिकट मिलने से कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है क्योंकि अनिल नौटियाल एक ऐसे कैंडिडेट हैं, जिनसे जनता डायरेक्ट मिलती है और बिल्कुल सौम्य स्वभाव के माने माने जाते हैं। अब देखना है कि कांग्रेस कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से किसे अपना कैंडिडेट बनाती है।
वही कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कर्णप्रयाग व गैरसैण क्षेत्र में नगरीय इलाकों के साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अनिल नौटियाल की मजबूत पकड़ मानी जाती है।