टिहरी: टिहरी गढ़वाल शर्मसार करने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां 14 साल की किशोरी का अहरण कर उसके संग रेप की वारदात का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई टिहरी के बौराड़ी में अचानक मंगलवार को एक 14 साल की किशोरी गायब हो गई, जिसे परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह उसका पता नहीं चला। जिसके बाद लड़की के पिता ने नई टिहरी पुलिस थाने में उसकी लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़की की खोजबीन की। काफी तलाश के बाद लड़की को खोज निकाला।
बताया जा रहा है कि मामले में शक होने पर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अलीम ओर अजरुदीन निवासी मंडावर बिजनौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद लड़की को बौराड़ी से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया। मेडिकल में किशोरी से रेप की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल है। जिसकी तलाश की जा रही है।