देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयार कर ली है। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद सरकार तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में लगी है।
मुख्यमंत्री तीरथ का कहना है कि सरकार तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी कर रही है। यहां तक कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को भी कोविड अस्पताल के लिए तैयार करने के लिए कह दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति ना आए, लेकिन अगर ऐसा होता है तो सरकार के पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। सीएम आवास को भी कोविड अस्पताल बना देंगे।
कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में लोगों को आक्सीजन और बेड की किल्लत हो गई थी। सरकार तब से ही लगातार संसाधन जुटाने में लगी हुई है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर दूसरी से और घातक हो सकती है। बच्चों के लिए भी इसे अधिक खतरनाक माना जा रहा है। अनुमानों को देखते हुए सभी अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड भी आरक्षित किए जा रहे हैं।