देश
भीषण सड़क हादसा: ट्रक और टेंपो ट्रैवलर की जोरदार टक्कर, 7 की मौत, 9 घायल


बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बहराइच लखीमपुर खीरी हाइवे पर ट्रक और टैंपो ट्रेवलर की आमने सामने की टक्कर हो गई इस सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी शृद्धालु कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो टेंपो में अयोध्या दर्शन के लिए जा बताया जा रहे थे बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास टैंपो ट्रेवलर की ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए मौके से सात शव को बाहर निकाला गया है पुलिस के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं।