उत्तराखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश, मालदेवता से टिहरी जाने वाला रास्ता भी बंद
देहरादून: देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है। वही देहरादून के मालदेवता में सड़क पर काफी मलबा आ गया। जिससे कई क्षेत्रों का सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है। इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गई। साथ ही सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं।
देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात तेज बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यहां पीपीसीएल और द्वारा क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिन से दून का पारा 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में प्री मानसून शावर तेज होने के आसार हैं।