देहरादून: सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना को लेकर बड़ा एलान किया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना को जनता ने स्वीकार किया हैकि और इसका अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
मंत्री ने एलान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में दूसरे चरण में 135 नए अटल उत्कृष्ट विद्यालय शुरू किए जाएंगे। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।आपको बता दें कि पहले चरण के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यलयों में 180 को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो गई है। नौ में फिलहाल प्रक्रिया चल रही है।