चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। बताया गया कि भूकंप का केंद्र जोशीमठ से करीब 30 किमी. दूर था।
जानकारी के अनुसार आज प्रात: 5:58 बजे चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, बागेश्वर व ऊधमसिंहनगर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए। हालांकि कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं है।
बताते चलें कि चमोली जनपद में 1999 के दौरान भी भयानक भूकंप आया था। तब इससे काफी जानमाल का नुकसान हुआ था। यही कारण है कि क्षेत्र में अब भूकंप के हल्के झटकों से लोग सिहर उठते हैं और पुरानी यादें ताजी हो जाती हैं।