हल्द्वानी: मानपुर पश्चिम इलाके में बिजली के पोल को लगाने को लेकर अधिकारियों और स्थानीय लोगों में विवाद पैदा हो गया, बिजली का पोल शिफ्ट करने को लेकर मानपुर पश्चिम इलाके की विद्युत आपूर्ति देर शाम से रोक दी गई थी, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को भी मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी लोगों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले को सुलझाते हुए बिजली आपूर्ति बहाल की।
इस पूरे मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों और पूरे सिस्टम की लापरवाही उजागर हुई है। कैबिनेट मंत्री को अपनी ही सरकार में धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। विद्युत अधिकारी और मंत्री के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों का धरना देर रात खत्म हुआ। बड़ा सवाल यह है कि अगर अपनी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री को धरने पर बैठना पड़ रहा है, तो आम जनता का क्या हो रहा होगा।