चमोली: बुरी काया के बीच भी समाज में ऐसे लोगों की कमीं नहीं है, जो अपना जीवन रचनात्मक कार्यों में लगा रहे हैं। उनके इसी जोश व जज्बे ने समाज में तमाम लोगों को नई राह दिखाई है, तो बहुतों के लिए सुनहरे अवसर सामने आए हैं। निश्चित तौर पर ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणादायक हैं, जिनसे सीख लेकर समाज को मजबूती प्रदान की जा सकती है।
कुछ ऐसा ही प्रेणासोत्र काम कर रहे हैं डॉ. एसडी जोशी और उनके सहयोगी। जहां डॉ. जोशी दूरस्थ इलाको में पहुंचकर ग्रामीणों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं। वही मेल्टा थराली में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष डॉ. एसडी जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में करीब 250 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य उपचार किया गया।
गौरतलब है कि डॉ जोशी लंबे समय से उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में निस्वार्थ भाव से रोटरी क्लब के माध्यम व पूर्व से उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में मेडिकल कैंप के इस प्रकार के आयोजन करते चले आ रहे हैं। और उनके साथ सहयोगी कपिल थापा और राकेश, सुशील और विजलवाण का अहम भूमिका रही।