देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की जनता ने दूसरी बार बीजेपी को एक तिहाई बहुमत से सत्ता सौंपी है। ऐसे में उनका ध्येय है कि 2025 तक उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने।
आज धामी कैबिनेट की पहली बैठक होगी। सीएम धामी ने कहा कि नवगठित मंत्रिमंडल की पहली बैठक में में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे। जैसा की सीएम धामी ने चुनाव से पहले कहा था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर उनकी सरकार बनते ही वे फैसला लेंगे तो माना जा रहा है की धामी सरकार की कल होने वाली पहली कैबिनेट में इस पर फैसला हो सकता है। इसमें समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही कई अन्य बड़े फैसले धामी ले सकते हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का उद्देश्य है कि राज्य से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के सूत्र वाक्यों को लेकर राज्यवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक, आने वाला दशक उत्तराखंड का है। ऐसे में 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को लेकर पूरे प्रयास किये जाएंगे।