देहरादून: धामी कैबिनेट में शामिल युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा का मोबाइल फोन शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गायब हो गया। सौरभ बहुगुणा ने लिखा- जरूरी सूचना आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन (IPhone 13) कहीं गिर गया है। ऐसे में अगर आप में से किसी को भी मोबाइल मिलता है तो आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझसे संपर्क करें। अगर मेरे कांटेक्ट नंबर से किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें।
आपको बता दें सौरभ बहुगुणा सितारगंज विधानसभा से विधायक हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सबसे छोटे बेटे सौरभ बहुगुणा के दादा हेमवती नंदन बहुगुणा पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आपको बता दें कि बुधवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम और अन्य 8 विधायकों- धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज को कैबिनेट मंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।