देहरादून: देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में 102 ग्राम स्मैक हीरोइन एक शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर ड्रग तस्कर आज बरेली से स्मैक लेकर आ रहा है। उक्त सूचना पर थाना रायपुर द्वारा बालावाला क्षेत्र में उक्त शातिर अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम मामूर की। गठित टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को पकड़ा गया।
मौके पर क्षेत्राधिकारी मसूरी नरेंद्र पंत ने शातिर अभियुक्त की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मार्ट हीरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹20 लाख से ऊपर है। उक्त अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक कारोबारी है और देहरादून में स्मैक छोटे-छोटे मात्रा में मोटे दामों पर स्मैक बेचता है और आज यह स्मैक मुरादाबाद के पास से बरेली के किसी डीलर से लाया था।
आरोपी का नाम/ पता
धीरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह उम्र 41 , निवासी 1/22 अजबपुर कला ,माता मंदिर रोड