देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। यही नहीं, प्रत्याशियों समेत बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुंआधार प्रचार रैलियां होने जा रही हैं। जिसके कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं। भाजपा के प्रदेश चुनाव मीडिया प्रभारी सुरेश जोशी से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 7 दिन में पीएम मोदी उत्तराखंड में 4 चुनावी वर्चुअल रैलियां करेंगे। जिसके तहत, 4, 6, 8, 10 और 12 फरवरी को प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों में आने वाली 14-14 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया प्रभारी सुरेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे भी तय किए जा रहे हैं। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर के नेता वर्चुअल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही फिजिकली भी जनसभा को संबोधित करने उत्तराखंड आएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक, कल 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के 5 जिलों के 14 विधानसभा के लोगों को संबोधित करेंगे।