उत्तराखंड में कोरोना के नये मामलों में गिरावट आई है। 24 घंटे के भीतर कोरोना के 619 नए मामले आए हैं। जबकि 16 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। इस बीच 24 घंटे के भीतर 2531 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं । उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस 17305 रह गए हैं कोरोना से स्वस्थ होकर अब रिकवरी करीब 91फीसदी से ऊपर है। लेकिन इसके बाद ब्लैक फंगस के नए मामले चिंता को बढ़ाने वाले हैं । आज 279 नए मामले ब्लैक फंगस के उत्तराखंड में आए हैं। जबकि ब्लैक फंगस से 44 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
Check Also
Close
-
अज्ञात बदमाशों ने लगाई दूकान में आगApril 25, 2024