दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस विपिन रावत,जल मंत्री शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार के अलावा उत्तराखंड के विकास के साथ ही सियासी निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री की दिल्ली में केंद्र सरकार व पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की इन कोविड केयर सेंटरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और वीरभूमि है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिले सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। सीएम तीरथ रावत का दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।