देहरादून: मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी कुमाऊं दौरे पर आ रहे है। दरअसल, खटीमा के BJP कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने 21 से 24 जुलाई तक मुख्यमंत्री के कुमाऊं दौरे के दौरान 24 जुलाई को खटीमा आगमन की तैयारियों के सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गयी।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा आने पर वह सभी कार्यकताओं और जनता से मुलाकात करेंगे। एक दिन के प्रवास के दौरान जनता की समस्याएं भी सुनी जाएंगी। अधिकारियों से भी मुलाकात होगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के चलते जनसभा नहीं हो सकती इसलिए जगह-जगह गेट बनाये जायेंगे, रोड शो के साथ ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया जायेगा। रोड शो नए और पुराने दोनों शहीद स्मारक पर जायेगा। नए वाले शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी स्वागत करेंगे। बाद में प्रेस वार्ता के बाद सीएम धामी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।