देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। बता दें पिछले दिनों कांग्रेस से विधायक राजकुमार ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था।
नेता प्रतिपक्ष ने उनके सदस्यता खत्म करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह भी किया था और माना जा रहा था कि अगर इस मामले में सुनवाई होती तो उनकी सदस्यता चली जाती है। ऐसे में विधायक ने पहले ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया।