उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचे दून, डॉ. निशंक की बेटी शादी समारोह में की शिरकत, दिया आशीर्वाद

देहरादून: देहरादून के किमाड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के चल रहे विवाह कार्यक्रमों में जेपी नड्डा शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा के साथ सीएम धामी, मदन कौशिक, मेयर अनीता ममगाई मौजूद रहे। सभी श्रेयसी की हल्दी सेरामनी में शामिल हुए और उनको बान दिए। जेपी नड्डा समेत सीएम और तमाम मंत्री विधायकों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

आपको बता दें कि रमेेश पोखरियाल निशंक की तीन बेटियां हैं, आरुषी, विदुषी और श्रेयसी। श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की दूसरे नंबर की बेटी है जो की सेना में कैप्टन हैं और मेडिकल क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं। वहीं उनके होने वाले पति मेजर हैं। वहीं बड़ी बेटी एक्टर और समाज सेवी हैं। एमएचआरडी मंत्री निशंक की सबसे बड़ी बेटी आरुषि 33 साल की हैं। वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भारतीय क्लासिकल कथक डांसर के साथ ही एंटरप्रेन्योर, फिल्म प्रोड्ड्यूसर और कवियत्री हैं।

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की दूसरी बेटी श्रेयसी निशंक विदेश में डॉक्टरी की नौकरी छोड़ सेना में अफसर बनी है।बीते साल दिसंबर 2018 में उसकी पासिंग आउट परेड में खुद डॉ निशंक मौजूद रहे। वहीं उनकी तीसरी बेटी विदुषी ने इसी साल एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button