धर्म

लोक कल्याण के लिए ज्योतिर्मठ की ओर से बटुक पूजन किया जा रहा

चमोली: देवी आराधना के क्रम में आषाढ मास में होने वाली वाराही नवरात्रि के अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज की कृपा से स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में ज्योतिष्पीठ की ओर से समय-समय पर लोकोपकारी कार्य निरन्तर होते रहते हैं ।

इसी क्रम में इस नवरात्रि में सहस्त्र बटुक पूजन किया जा रहा है। जिस क्रम में आज प्रातः बडागांव के घन्याल देवता मन्दिर में 68 बटुक, करछी गांव के गौरीशंकर मन्दिर में 49 बटुक, ढाक गांव के पंचायत भवन में 23 बटुक, तपोवन के गौरीशंकर मन्दिर तप्तकुण्ड परिसर में 28 बटुक जनों का पूजन सम्पन्न हुआ ।

ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने बताया कि इस बटुक पूजन उत्सव के माध्यम से क्षेत्र के लोगों में धर्म के प्रति लगाव प्रदर्शित हो रहा है , जिस क्षेत्र में लोग बटुक भैरव की पूजा करते हैं उन्हे सदा देवी की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है ।

सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री ब्रह्मचारी सर्वभूतात्मानन्, महिमानन्द उनियाल, इन्द्रदेवी नौटियाल , प्रवीण नौटियाल , कुसुम सती , बनीता चौहान, ग्राम प्रधान ढाक- पम्मी फर्स्वाण , लीला देवी, ममता देवी, स्मिता देवी, अमिता देवी, गोपाल सिंह थपलियाल, रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, दिनेशचन्द्र सती, पुष्पा सगोई, रूपिका राणा, रूपेश चौहान, आशीष उनियाल, अजीत पाल, वैभव सकलानी, सारिका चौहान, गौरव बाबा आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button