Chamoliलाइफ़स्टाइलहोम

चमोली के नौटी गांव निवासी अर्पित के यूपीईईएस इंजिनियरिंग मे सफल होने पर खुशी का ईजहार करते उनके पिताजी सोहन नौटियाल

प्रकाश चंद्र डिमरी

कर्णप्रयाग। तहसील कर्णप्रयाग नौटी गांव के निवासी अर्पित नौटियाल ने यूपीएससी की अखिल भारतीय
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा मे 34 वां स्थान पाकर जनपद चमोली और क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
कर्णप्रयाग मे न्यूज एजेंसी के संचालक सोहन नौटियाल तीन दशक से अधिक समय से यहां एजेंसी चलाकर अपने परिवार को बैहतर मुकाम तक ले जाने के लिए रात-दिन कड़ी मैहनत की है, तथा माता ज्योति नौटियाल शिक्षिका है। अर्पित वर्तमान मे सेना की मिलेट्री इंजनियरिंग मे बतौर जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। तथा अर्पित का बडा़ भाई एकेश नौटियाल ने बीएएमएस की पढा़ई के बाद हरिद्वार से एमडी कर रहे हैं, जबकि बहिन अनुषा दैहरादून से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही है। अर्पित की इंटर तक की पढ़ाई एसजीआरआर कर्णप्रयाग से हुई है। बचपन से ही होनहार अर्पित ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मैहनत की है। अर्पित ने हाईस्कूल 2012 मे 9.8 सीजीपीए और इंटर 2014 मे 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तथा 2018 मे बीटेक, 2019 मे बीआरओ मे जेई तथा वर्तमान मे मे एम ई एस मे जेई के पद पर तैनात है। अर्पित ने अपनी सफलता का श्रैय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया। अर्पित की सफलता पर विधायक अनिल नौटियाल, नगरपालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख चंद्रैश्वरी रावत, एसजीआरआर कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य बीबी डोभाल, पूर्व ब्यापार संघ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, मां उमा देवी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष रामकृष्ण भट्ट, बीकेटीसी के सदस्य आशुतोष डिमरी, अनुज डिमरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम मिंगवाल,ब्यपार संघ अध्यक्ष बीरैंद्र मिंगवाल, पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र डिमरी और महामंत्री दिनेश जोशी, लक्ष्मी प्रसाद कुमेड़ी, दिनेश थपलियाल, कालिका प्रसाद सिर्सवाल, जितैंद्र पंवार, दीपक शाह, सतैंद्र पुंडीर, गोपी डिमरी, सांसद प्रतिनिधि महिपाल नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गैरोला,बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरुण मैठाणी, अरविंद चौहान आदि ने खुशी जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button