देहरादून: उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूतों से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखंड आए स्वीडन में भारत के राजदूत तन्मय लाल, स्लोवेनिया की कु. नम्रता एस. कुमार, ताजिकिस्तान के विराज सिंह, पनामा के उपेंद्र सिंह रावत, ब्रुनेई में भारत के उच्चायुक्त आलोक अमिताभ डिमरी, केन्या की सुश्री नामग्या चोडेन खम्पा और अल्जीरिया में भारत के राजदूत गौरव अहलूवालिया से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को मसूरी रोड़ स्थित एक होटल में पहुंचकर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड में चल रही पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी।
Related Articles
*श्री केदार बाबा के कपाट शीतकाल के लिए बंद, पंचमुखी डोली का शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान*
3 weeks ago
*शीतकाल के लिए गंगोत्री के कपाट बंद,कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद, सभा मंडप में विराजमान हुई पंचमुखी डोली*
3 weeks ago
Check Also
Close