उत्तराखंडखबरेदेशहेल्थ

उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक 24 घंटे के भीतर 128 लोगों की मौत,5403 नए मामले। देश में ऑक्सीजन का उत्पादन 9000mt तक बढ़ा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आज भी देश में आंकड़ा साढ़े 3 लाख के पार। 3 लाख,68 हजार 147 आए हैं पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में नया केस 3417 लोगों ने तोड़ा कोरोना के कारण दम

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार 5 हजार के पार। मौतों की संख्या बढ़ने के कारण स्थिति चिंताजनक। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 5403। कोरोना की चपेट में आए 128 लोगों ने दवाई जान। लेकिन 3344 लोग कोरोना की जंग जीतकर ठीक हो करके गए अपने घर। मौजूदा समय में 55436 एक्टिव केस कोरोना के उत्तराखंड में।

देश में ऑक्सीजन उत्पादन 9000MT तक हुआ पहले के मुकाबले उत्पादन में काफी वृद्धि । लेकिन देश के सभी हिस्सों में नहीं हो पा रही है ऑक्सीजन की सुचारू रूप से आपूर्ति। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से लेकर फोर्सेज के लोग जुटे हैं ऑक्सीजन की सप्लाई में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button