देहरादून
तुर्की के जलजले में लापता कोटद्वार के युवक की मौत
तुर्की में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद लापता हुए भारतीय नागरिक की मौत हो गई उसका सब एक होटल के मलबे से बरामद किया गया मृतक उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला था और बेंगलुरु की कंपनी में काम करता था काम के सिलसिले में वह दूर किए गए थे शरीर पर बने एक टैटू से उनकी पहचान हुई तुर्की में भारतीय दूतावास ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं मलेशिया में एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है उनके एक हाथ पर ओम का टैटू था गौड़ पौड़ी जिले की कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र के रहने वाले थे दूतावास ने कहा कि अन्य किसी भारतीय के फंसे होने की सूचना नहीं है आखिरी बार 5 फरवरी को हुई थी बात
विजय के बड़े भाई अरुण कुमार गौड़ ने कहा कि आखिरी बार 5 फरवरी को उनसे बात हुई थी 20 फरवरी को उन्हें भारत लौटा था भूकंप के बाद हम लगाकर उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था जिस होटल में गौड़ रह रहे थे वह 6 फरवरी की सुबह भूकंप के बाद गिर गया था