देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप मच गया है। भाजपा के मंत्री हरक सिंह ने बगावत कर ली है। बीते कई दिनों से वो दिल्ली में डेरा डाले हैं और खबर है कि वो सोनिया गांधी से मिले। भाजपा ने उन्हें पार्टी से 6 साल के निष्कासित कर दिया है।
हरक सिंह रावत ने टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं कांग्रेस को लाने के लिए जान लगा दूंगा। हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं अब भाजपा में नहीं जाऊंगा। साथ ही हरक सिंह ने कहा कि पार्टी से टिकट मांगना कोई गलत तो नहीं। इसी के साथ सीएम धामी ने हरक की बगावत पर कहा कि हरक के जाने से भाजपा में कोई टूट नहीं है।
हरक सिंह रावत के आंसू छलक आए। हरक सिंह रावत ने कहा कि अनुकृति अच्छा काम कर रहीं हैं और पार्टी से टिकट मांगना कोई गलत तो नहीं। ये बोल हरक के आंखों में आंसू छलक आए। हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए काम करुंगा। हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी ने मुझ पर प्रेशन नहीं डाला।