उत्तराखंडखबरेट्रैवल

क्या देहरादून में ई-रिक्शा हो जाएंगे सीज…!

देहरादून: शहर में सुगम यातायात के लिए नासूर बनते जा रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग की टीम और पुलिस संयुक्त चेकिंग करेगी। आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने ई-रिक्शा संचालकों को शहर में तय 31 मार्ग पर ई-रिक्शा संचालन की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा। इसके अलावा विक्रमों पर भी लगाम लगाने के आदेश दिए गए हैं। ठेका परमिट के बावजूद फुटकर सवारी बैठा रहे विक्रम के चालान के आदेश दिए हैं।

शहर के मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध के बाद भी ई-रिक्शा पूरे शहर में बेधड़क दौड़ रहे हैं। डेढ़ साल पहले फरवरी में राज्य सरकार की ओर से डीआइजी ट्रैफिक केवल खुराना की अध्यक्षता में गठित समिति ने ई-रिक्शा के लिए 31 मार्ग तय किए थे। समिति ने आदेश दिया था कि शहर के बीच में ई-रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, मगर इसका अनुपालन नहीं हुआ।

अब मंगलवार को सिटी बस संचालकों ने अवैध तरीके से दौड़ रहे ई-रिक्शा व विक्रमों पर कार्रवाई के लिए हड़ताल की चेतावनी दी, तब जिम्मेदार परिवहन विभाग की आंखें खुलीं। समिति ने छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए जाखन से डीआइटी, मसूरी डायवर्जन से राजपुर के साथ ही ग्राफिक एरा का आंतरिक मार्ग एवं नंदाकी चौकी से बिधौली मार्ग पर ई-रिक्शा संचालन की अनुमति दी थी।

वहीं, विक्रमों का संचालन ठेका परमिट के तहत होता है। ऐसे में वह फुटकर सवारी नहीं बैठा सकते, पर पूरे शहर में विक्रम जगह-जगह रुककर सवारी बैठाते हैं। आरटीओ सैनी ने परिवहन व यातायात नियम तोड़ने वाले विक्रमों और ई-रिक्शा पर बुधवार से सात दिन अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button